‘अपना दौर’ के इस अंक में प्रस्तुत है, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के पोर्टब्लेयर स्थित सेलुलर जेल का ऐतिहासिक फाँसीघर।
सेलुलर जेल, पोर्ट ब्लेयर के प्रांगण में स्थित इस फाँसीघर का फर्श लकड़ी के तख्तों से दरवाजानुमा बना है जो बायीं ओर दिखने वाले लोहे के लीवर को खींचने पर नीचे को खुल जाता था। इस पर बनी सफेद रंग़ की गोल आकृति पर खड़ा करके, ऊपरी बीम में बँधे फंदों को मृत्युदण्ड प्राप्त देशभक्तों की गरदन में फँसाया जाता था। तत्पश्चात लीवर को खींच दिया जाता था और देशभक्त का शरीर नीचे झूल जाता था।
कितने देशभक्तों ने इन्हें चूमा, उनका सही-सही आँकड़ा हमेशा ही संदिग्ध रहेगा। उन सभी महान आत्माओं को असीम श्रद्धा के साथ नमन।
6 टिप्पणियां:
शानदार पोस्ट
पोर्टब्लयेर कभी जाना तो नहीं हुआ। पर कुछ क्षणों के लिए आपने हमें वहन ले जाकर जरूर खड़ा कर दिया। बहुत अच्छा लगा।
भाई बलराम अग्रवाल जी ,आप ने जिस तीर्थ स्थल के दर्शन कराये हैं.वह प्रत्येक देश भक्त के लिए पुण्यकारी है.बार बार 'देशभक्त 'शब्द का इस्तेमाल कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है .मैं इस भावना पर गर्व का सकता हूँ.बधाई.
Jaankaaree dene ke liye aapkaa
dhanyawaad.
Adbhut jaakari tasveeron sahit..thanks a lot
सुन्दर यात्रा और विस्तृत जानकारी के लिए आभार।
एक टिप्पणी भेजें